Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET Admit Card date time: Graduate Level Rajasthan CET admit cards will release tomorrow 13 lakh applied

RSMSSB CET Admit Card date: राजस्थान सीईटी के एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, 13 लाख से ज्यादा ने भरा है फॉर्म

  • RSMSSB CET Admit Card date, time: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 19 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे जारी होंगे। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 12:16 PM
share Share

RSMSSB CET Admit Card date, time: राजस्थान में स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के एडमिट कार्ड कल 19 सितंबर 2024 को शाम छह बजे जारी होंगे। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) की सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 27 सितंबर और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो दो शिफ्ट (9 बजे से 12 बजे तक तथा 3 बजे से 6 बजे तक ) होगी। सीईटी परीक्षा के जरिए 12 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

स्नातक स्तर की सीईटी राजस्थान के 25 जिले जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, सीकर, पाली, टोंक, अलवर, श्रीगंगानगर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़ , कोटपूतली, नागौर, राजसमंद और सवाई माधोपुर में होगदी।

आपको बता दें कि इस बार सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।

इस बार डमी कैंडिडेट को पकड़ने के लिए सख्ती की गई है। आवेदन के समय ही लाइव फोटो और हैंडराइंटिंग का नमूना अपलोड कराया गया था जिससे उम्मीदवार की पहचान परीक्षा केंद्र पर आसानी से हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें