Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET 2024 exam dates announced on rsmssbrajasthangovin know exam schedule details here

RSMSSB CET 2024 Exam Dates: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी परीक्षा

  • RSMSSB CET 2024 Exam Dates: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड जल्द ही जारी करेगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 09:57 PM
share Share

RSMSSB CET 2024 Exam Schedule: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सयुंक्त पात्रता परीक्षा (CET), 2024 स्नातक लेवल परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट लेवल परीक्षा सीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 27 और 28 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।

RSMSSB CET 2024 परीक्षा शेड्यूल-

1. ग्रेजुएट लेवल परीक्षा सीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 27 सितंबर, 2024 फेज-1 की परीक्षा का सुबह की शिफ्ट का समय 9 बजे से 12 बजे तक होगा।

2. 27 सितंबर को दूसरे फेज में शाम की शिफ्ट का समय शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

3. दूसरे दिन, 28 सितंबर को फेज-3 की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा।

4. 28 सितंबर, 2024 को चौथे फेज की परीक्षा, शाम की शिफ्ट का समय शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

RSMSSB CET 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 21,22,25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल परीक्षा शेड्यूल को जरूर चेक करें और उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर- 0141-2722520 पर संपर्क कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न :

यह ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जिसमें एमसीक्यू पूछे जाएंगे।

परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा।

परीक्षा 3 घंटे की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें