RSMSSB CET 2024 12वीं स्तर की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल हुआ जारी
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB CET 2024 12वीं स्तर की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिस देख सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB CET 2024 12वीं स्तर की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 22, 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। परीक्षा 300 अंकों की होगी और कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प होंगे - A, B, C, D और E और केवल एक ही सही उत्तर होगा। यदि कोई उम्मीदवार प्रश्न का उत्तर नहीं दे रहा है, तो उसे OMR शीट पर E विकल्प का चयन करना होगा।
विस्तृत शेड्यूल ऐसे देखें-
RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अधिसूचना पर क्लिक करें।
अब पेज पर उपलब्ध RSMSSB CET 2024 12वीं स्तर की परीक्षा तिथि अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथियों की पीडीएफ डाउनलोड करें।
पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
RSMSSB CET 2024 12वीं स्तर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस समय चल रही है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर, 2024 है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मौजूदा उम्मीदवार लॉग इन करने और आवेदन पत्र भरने के लिए अपने OTR विवरण का उपयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।