RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा कल से, जानें ड्रेस कोड, आधार कार्ड, फोटो, ID समेत तमाम नियम
- Rajasthan RSMSSB Pashu Parichar Exam : आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
RSMSSB Animal Attendant Exam : राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा कल 1 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक रोजाना दो-दो शिफ्टों में कुल 6 शिफ्टों में होगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। भर्ती में 5934 पदों पर कुल 17.64 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक पद के लिए 297 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इस बार परीक्षा केंद्र के लिए 5 जिले बढ़ाकर 33 जिलों में एग्जाम होगा। इन केंद्रों पर प्रत्येक पारी में 2.94 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश में लंबे समय से 28 जिलों में एग्जाम करवाया जाता रहा है। मगर इस बार 5 अतिरिक्त जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।
यहां जानें परीक्षा के नियम
- आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
- परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं। इससे पहचान की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है। विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों के पहचान पत्र पर फोटो तीन साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर है तो उसे अपडेट करा लें। उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।
ड्रेस कोड
- स्वेटर, जर्सी व पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी । शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मेटालिक वस्तुओं पर ही बैन होगा। मेटल वाले शर्ट के बटनों की अनुमति नहीं होगी।
- जूते, सैंडल व मोजे (एंकल तक) पहनकर आ सकते हैं।
- घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं।
- तलाशी स्वेटर व स्कार्फ उतारकर ली जाएगी। पतली कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह की जूलरी पहनकर आने की इजाजत नहीं है। कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर आने की अनुमति नहीं है।
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।