Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Animal Attendant Admit Card download : Rajasthan pashu parichar admit card today sso id recruitment

RSMSSB Animal Attendant Admit Card Direct Link: राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा नियम भी घोषित

  • RSMSSB Animal Attendant Admit Card download : राजस्थान पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 के एडमिट कार्ड recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी से इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

RSMSSB Animal Attendant Admit Card download : राजस्थान पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 के एडमिट कार्ड आज https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी से इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं। इससे पहचान की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है। विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के पहचान पत्र पर फोटो तीन साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर है तो उसे अपडेट करा लें। उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।

Admit Card Direct Link

पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 3 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी। पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी राजस्थान परिचर भर्ती में एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे।

ड्रेस कोड

- स्वेटर, जर्सी व पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी । शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मेटालिक वस्तुओं पर ही बैन होगा। मेटल वाले शर्ट के बटनों की अनुमति नहीं होगी।

- जूते, सैंडल व मोजे (एंकल तक) पहनकर आ सकते हैं।

- घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं।

- तलाशी स्वेटर व स्कार्फ उतारकर ली जाएगी। पतली कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह की जूलरी पहनकर आने की इजाजत नहीं है। कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर आने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें