Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB: 12th level Rajasthan CET notification will released next week 4 big changes police constable ldc

RSMSSB : 12वीं स्तर की राजस्थान CET विज्ञप्ति अगले सप्ताह होगी जारी, होंगे ये 4 बड़े बदलाव

  • RSMSSB 12th level Rajasthan CET notification : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले सप्ताह 12वीं स्तर का सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके जरिए वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II जैसे पदों पर भर्तियां होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले सप्ताह 12वीं स्तर का सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि 20 अगस्त के आसपास नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके जरिए वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होगी। यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि नोटिफिकेशन आने से पहले अभ्यर्थी आधार कार्ड में त्रुटि है तो उसे अपडेट या सुधार लें। सीईटी का फॉर्म भरते समय अपना ओटीआर भी अपडेट करना होगा। ओटीआर हैंडराइटिंग सैंपल और लाइव फोटो के साथ अपडेट करना होगा। समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा-2024 का आयोजन 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 तक होगा। 

4 बड़े बदलाव

1. सीईटी परीक्षा में इस बार से कई नियमों में बदलाव कर दिया गया है। पहली बार इस पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। ऐसा प्रदेश की किसी भी पात्रता परीक्षा में पहली बार हुआ है। इससे पहले किसी भी पात्रता परीक्षा में ​नि​​गेटिव मार्किंग नहीं हुई है। रीट, पीटीईटी, बीएसटीसी, सेट, नेट आदि किसी भी पात्रता परीक्षा में ​निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

2. इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में हर सवाल के 4 की जगह 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा। किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, RSMSSB CET से होगी बहाली, जानें वैकेंसी और परीक्षा तिथि

3. अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।

सीईटी परीक्षा में 40 फीसदी अंक से पास होने का नियम आने से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इसके लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। एससी- एसटी के अभ्यर्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई है।

4. करेक्शन आवदेन के बाद नहीं बल्कि परीक्षा के बाद

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अब अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन परीक्षा के आयोजन के बाद ही कर सकेंगे। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन में संशोधन का मौका दिया जाता था। यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में संशोधन कराना चाहता है तो परीक्षा आयोजन के बाद निर्धारित शुल्क 300/- रुपये देकर आवेदन में ऑनलाईन संशोधन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को बदल नहीं कर पाएगा जो उसने OTR के समय दर्ज की है, शेष डिटेल्स में संशोधन किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित करवाई जाती है। अभ्यर्थी सीईटी में अपने स्कोर कार्ड को सुधार करने के लिए कितनी भी बार परीक्षा दे सकता है। इसमें अवसरों की रोक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें