Hindi Newsकरियर न्यूज़RRC Recruitment 2024: After RRB NTPC recruitment for more than 5000 apprentice posts in railway

RRC Recruitment 2024: RRB NTPC के बाद रेलवे में अप्रेंटिस के 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

  • Railway Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

Railway Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

योग्यता : 

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो।  पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट।

आयु सीमा 

- न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन 

मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगी। दोंनों कक्षाओं को 50 - 50  फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।

आवेदन फीस - 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें