RRB Vacancy: रेलवे में PRT, TGT, PGT समेत 1036 भर्ती के आवेदन आज से, TET CTET व BEd के लिए अच्छा मौका
- RRB Ministerial Isolated Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 वैकेंसी निकाली हैं। इसमें टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के पद भी हैं।
RRB Ministerial Isolated Recruitment 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में रिक्रूटमेंट ऑफ मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 रिक्तियों पर बहाली होगी। इसके लिए आवेदन आज मंगलवार से ऑनलाइन वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी तक निर्धारित की गई है। इसमें शिक्षकों, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर सहित कुल 1036 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर (इकोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), टीजीटी, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्युजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर (फीमेल) (जूनियर स्कूल), लाइब्रेरी असिस्टेंट/स्कूल एवं लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट एवं मेटलर्जिस्ट) के पदों पर भर्ती होगी।
न्यूनतम आयु सीमा - किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी 2007 के बाद ना हुआ हो।
आयु सीमा में 3 साल छूट
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोरोना महामरी के चलते सभी पदों की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। आरआरबी ने कहा है कि एक बार के लिए यह छूट दी गई है। उपरोक्त अधिकतम आयु सीमा तीन साल की छूट लगाकर दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।
किन किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक) - 187
साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग)- 3
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) - 338
चीफ लॉ असिस्टेंट - 54
पब्लिक प्रोसीक्यूटर - 20
पीटीआई (इंग्लिश मीडियम)- 18
साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग- 2
जूनियर अनुवादक हिंदी - 130
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर - 03
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर - 59
लाइब्रेरियन- 10
म्यूजिक शिक्षिका महिला - 03
प्राइमरी रेलवे शिक्षक - 188
सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल - 02
लैब असिस्टेंट / स्कूल - 07
लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल ) - 12
विस्तृत नोटिफिकेशन देखें
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। सीबीटी -1 देने के बाद 400 रुपये रिफंड (बैंक चार्ज काटने के बाद) कर दिए जाएंगे। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। सीबीटी-1 में बैठने के बाद इन्हें 250 रुपये रिफंड (बैंक चार्ज काटने के बाद) कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।