Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Technician Recruitment 2024 Correction window open at rrbapply.gov.in these information can be edit

RRB Technician Recruitment 2024: आरआरबी ने rrbapply.gov.in पर करेक्शन विंडो खुली, इन चीजों में हो सकता है सुधार

  • RRB Correction Window 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए rrbapply.gov.in पर जा सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 07:58 PM
share Share

RRB Correction Window 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। अगर कोई कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई सुधार/एडिट करना चाहता है तो वह ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जा सकते हैं। कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो 17 अक्टूबर 2024 से लेकर 21 अक्टूबर 2024 तक ओपन रहेगी। करेक्शन करने के लिए आखिरी तारीख बहुत नजदीक है इसलिए कैंडिडेट जल्द से जल्द अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/एडिट कर लें।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 14,298 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आरआरबी ने टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन के लिए विंडो को दोबारा 2 अक्टूबर 2024 को ओपन किया था। आवेदन सुधार विंडो के दौरान, नए उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों के अनुसार अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं। कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म में शैक्षिक योग्यता, जोन और पोस्ट प्रिफरेंस, फोटो और सिग्नेचर में सुधार कर सकते हैं।

कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए 250 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

अगर किसी उम्मीदवार को कोई परेशानी आती है तो वे आरआरबी हेल्पलाइन नंबर 9592011188 या फिर 01725653333 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार इस हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कैंडिडेट आरआरबी को ईमेल rrb.help@csc.gov.in भी कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें