RRB Technician Recruitment: रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड 3 एप्लीकेशन स्टेट्स rrbapply.gov.in पर जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
- RRB Technician grade 3: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेड 3 टटेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति (एप्लीकेशन स्टेट्स) साझा की है। उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं और देख सकते हैं।
RRB Technician grade 3 application status: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेड 3 टटेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति (एप्लीकेशन स्टेट्स) साझा की है। उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं और देख सकते हैं कि क्या उनके आवेदन अस्थायी रूप से स्वीकार किए गए हैं, शर्तों के साथ अस्थायी रूप से स्वीकार किए गए हैं या अस्वीकार कर दिए गए हैं।
आरआरबी ने कहा कि उसने अस्वीकृत आवेदनों के मामले में अस्वीकृति के कारणों को भी बताया है। उन्होंने कहा कि आवेदन की स्थिति के बारे में उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल भेजे जाएंगे।
आरआरबी ने नोटिस में कहा, "हालांकि अस्थायी रूप से योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में हर सावधानी बरती गई है, आरआरबी के पास किसी भी अनजाने में हुई गलती या टाइपोग्राफिक/प्रिंटिंग गलतियों को सुधारने का अधिकार सुरक्षित है। आरआरबी ने खारिज किए गए उम्मीदवारों के किसी भी पत्राचार पर विचार करने में असमर्थता के लिए खेद व्यक्त किया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी स्वीकृत उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से प्रोविजनल है। इसे भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में या प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी रद्द किया जा सकता है यदि उम्मीदवारों द्वारा कोई विसंगति, कमी या गलत डेटा प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़े- रेलवे ने जारी की चेतावनी, सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर करने पर होगी सख्त कार्रवाई
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
4. इसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा तारीख, एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।