Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024 release date announced notice here

RRB : रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी होने की तिथि घोषित

  • आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की आंसर-की 2024 जारी करने की तिथि जारी कर दी है। टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र, रिस्पॉन्स और उत्तर कुंजी 6 जनवरी, 2025 को जारी की जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की आंसर-की 2024 जारी करने की तिथि जारी कर दी है। टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा (सीईएन 02/2024) के प्रश्न पत्र, रिस्पॉन्स और उत्तर कुंजी 6 जनवरी, 2025 को जारी की जाएंगी। आंसर-की चेक करने का लिंक 6 जनवरी को सुबह 9 बजे एक्टिव हो जाएगा। 11 जनवरी, 2025 को सुबह 9 बजे तक आंसर-की चेक की जा सकेगी और आपत्ति मांगी जा सकेगी। आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 11 जनवरी, 2025 को सुबह 9 बजे बंद हो जाएगी।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो फीस बैंक शुल्क की कटौती के बाद उम्मीदवार को वापस कर दी जाएगी। यह रिफंड उसी खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/रुपे कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी।

रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती के लिए 7 से करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीयल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसीक्यूटर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर समेत 1036 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इस भर्ती (विज्ञापन संख्या 07/2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2025 से शरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 तय की गई है। अभ्यर्थी जल्द ही अपने अपने आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोरोना महामरी के चलते सभी पदों की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। आरआरबी ने कहा है कि एक बार के लिए यह छूट दी गई है। उपरोक्त अधिकतम आयु सीमा तीन साल की छूट लगाकर दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती से 14 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 1092 पद, टेक्नीशियन ग्रेड-3 ओपन लाइन के 8052, टेक्नीशियन ग्रेड III वर्कशॉप के 5154 पदों के लिए वैकेंसी हैं। इस भर्ती के लिए रेलवे ने 09 मार्च से 08 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी, रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन, ITI जरूरी नहीं

किन किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक) - 187

साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग)- 3

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) - 338

चीफ लॉ असिस्टेंट - 54

पब्लिक प्रोसीक्यूटर - 20

पीटीआई (इंग्लिश मीडियम)- 18

साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग- 2

जूनियर अनुवादक हिंदी - 130

सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर - 03

स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर - 59

लाइब्रेरियन- 10

म्यूजिक शिक्षिका महिला - 03

प्राइमरी रेलवे शिक्षक - 188

सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल - 02

लैब असिस्टेंट / स्कूल - 07

लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल ) - 12

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें