Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB RPF Constable Exam Date 2025 Release at rrbcdg.gov.in know complete exam schedule here

RRB RPF Constable Exam Date 2025: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख जारी, मार्च में होगा एग्जाम

  • RPF Constable Exam 2025: आरआरबी ने आज 28 जनवरी 2025 को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
RRB RPF Constable Exam Date 2025: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख जारी, मार्च में होगा एग्जाम

RPF Constable Exam Date 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज 28 जनवरी 2025 को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं, परीक्षा से 4 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा। यह परीक्षा की तारीख अस्थाई है।

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा शेड्यूल कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एक्टिव नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाना होगा।

3. इसके बाद आपको 'कांस्टेबल के पद हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अनंतिम तिथियों के बारे में सूचना' लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर नोटिस ओपन हो जाएगा।

5. अब आप नोटिस को ध्यान से पढ़ें।

6. इसके बाद आप आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तारीख नोटिस को डाउनलोड कर लीजिए।

RRB RPF Constable Exam Date 2025 Notice Link

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भर्ती 2024 के जरिए रेलवे में 4660 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से 452 पद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPF SI) के हैं, और बाकी बचे 4208 पद आरपीएफ कांस्टेबल के हैं।आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आरपीएफ ने 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए थे।

ये भी पढ़ें:आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 रिजल्ट का इंतजार, इस तरीके से करें चेक
ये भी पढ़ें:रेलवे में 10th-ITI पास के लिए अप्रेंटिस के बंपर पदों पर निकली नौकरी

आरपीएफ एग्जाम पैटर्न-

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका कुल अंक 120 होगा। परीक्षार्थियों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों से बेसिक अर्थमैटिक और जनरल इंटेलिजेंस से 35 प्रश्न, रीजनिंग से 35 प्रश्न एवं जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्याख्यान प्रश्न 1 अंक का होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर गलत देता है तो 1/3 (एक तिहाई) अंक काट लिए जाएंगे।

आरपीएफ सिलेक्शन प्रक्रिया-

1. ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

3. शारीरिक मापन परीक्षण (PMT)

4. मेडिकल एग्जामिनेशन

5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

6. फाइनल मेरिट लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें