Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Vacancy: Railway NTPC recruitment notification next month wait for rrb group d Bharti vacancies

RRB NTPC Vacancy : रेलवे में अगले माह आएगी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्ती, जानें कितनी होगी वैकेंसी

  • RRB Recruitment 2024: रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पटरी पर लाने के लिए रेलवे साल में चार बार भर्ती निकालेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड अगले माह एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड अगले माह एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (लेवल-4,5,6) में 16,154 पद और एनटीपीसी लेवल-2 और 3 के 3445 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। वहीं, अक्तूबर-दिसंबर के दौरान रेल मंत्रालय में खाली पदों पर भर्ती करने की घोषणा की जाएगी। लाखों युवाओं को रेलवे ग्रुप डी भर्ती (रेलवे लेवल -1 भर्ती ) का भी इंतजार है। पिछली रेलवे ग्रुप डी भर्ती में करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। 

साल में चार बार यानी हर तिमाही भर्ती प्रक्रिया

योजना के तहत रेलवे वर्ष 2024 के अंत तक 61,529 रिक्त पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद नए साल में जनवरी-दिसंबर के दौरान खाली हुए पदों पर नियुक्ति के लिए पुन उक्त प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस नए नियम से हर साल रेलवे में खाली होने वाले पदों को समय पर भरा जा सकेगा और युवाओं को उम्र खत्म होने से पहले नौकरी मिल सकेगी। रेलवे बोर्ड के दस्तावेज के अनुसार जनवरी-मार्च में 2024 में सहायक लोको पायलट के 18,799 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। टेक्निशियन के 9,144 पद, जूनियर इंजीनियर के 7951 पद और पैरामेडिकल कैटेगरी में 1376 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं।

अग्निवीर को आरपीएफ भर्ती में 10 फीसदी छूट

रेलवे बोर्ड ने विभाग में तिमाही भर्ती प्रक्रिया में दो मार्च को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इसमें 10 फीसदी सीट चार साल की नौकरी पूरी कर चुके अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगी। अग्निवीरों को उम्र में पांच साल की छूट भी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें