RRB NTPC : रेलवे एनटीपीसी भर्ती की वैकेंसी और अंतिम तिथि को लेकर अहम नोटिस
- RRB NTPC Vacancy : आरआरबी ने कहा है कि पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए रिक्तियों को शामिल करने के बाद वैकेंसी टेबल को संशोधित किया गया है। इसके मद्देनजर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अंडर ग्रेजुएट लेवल की एनटीपीसी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। दरअसल आरआरबी ने पीडब्ल्यूबीडी (पर्सन्स विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी) वर्ग के लिए रिक्तियों को शामिल करने के बाद वैकेंसी टेबल को संशोधित किया है। अब सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 थी। पहले रेलवे ने सिर्फ दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 अक्टूबर की थी लेकिन बाद में सभी अभ्यर्थियों के लिए डेट बढ़ाने का नोटिस जारी कर दिया। 29 अक्टूबर तक फीस जमा कराई जा सकेगी।
फॉर्म में करेक्शन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच हो सकेंगे। ध्यान रहे कि क्रिएट एन अकाउंट फॉर्म और चुना हुए आरआरबी विकल्प में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।
केवल मौजूदा पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार जिन्होंने अपना फॉर्म भरा है, वे 27 अक्टूबर 2024 तक अपने आरआरबी और पोस्ट कैटेगरी की वरीयता में बदलाव कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें संशोधन शुल्क नहीं देना होगा।
आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022, ट्रेन क्लर्क के 72, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पदों पर भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 3445 है।
12वीं लेवल एनटीपीसी के सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे ।
- इसके बाद अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट व जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगी। सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की आरआरबी वाइज शॉर्टलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना दर से की जाएगी।
- फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।
प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से द्वितीय चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा।
वहीं ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। पांच साल बाद निकली रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती में 8113 वैकेंसी निकाली गई हैं। रिक्त पदों में गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट , जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट व स्टेशन मास्टर शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।