Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Vacancy 2024: Railway NTPC Recruitment Notification pdf out rrbapply gov eligibility age limit

RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे में एनटीपीसी के 11558 पदों पर निकली भर्ती, आयु में 3 साल छूट का ऐलान

  • RRB NTPC Vacancy 2024 : आरआरबी ने एनटीपीसी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल बार कुल 11558 वैकेंसी निकली हैं। पांच साल बाद निकाली गई सिर्फ साढ़े 11 हजार रिक्तियों से छात्रों में निराशा है। 2019 में 35000 से ज्यादा भर्तियां निकली थीं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

RRB NTPC Vacancy 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल बार कुल 11558 वैकेंसी निकली हैं। एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर और अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पांच साल बाद निकाली गई सिर्फ साढ़े 11 हजार रिक्तियों से छात्रों में निराशा है। 2019 में 35000 से ज्यादा भर्तियां निकली थीं। रिक्तियों में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क जैस पद शामिल हैं। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। आरआरबी की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। जबकि अंडर ग्रेजुएट लेवल की एनटीपीसी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।

नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।

पदों का ब्योरा इस प्रकार है

अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसी पद

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 990 पद

अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट)- 361 पद

ट्रेन क्लर्क- 72 पद

वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2022 पद

ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी पद

गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद

मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद

वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद

स्टेशन मास्टर- 994 पद

क्या होगी योग्यता

अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए

शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 

ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए

शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

 

आयु सीमा

इस बार सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। इसलिए अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती में आयु सीमा 18-33 वर्ष और ग्रेजुएट लेवल भर्ती में 18-36 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट रहेगी।

चयन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के जरिए होगा। हालांकि यह विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर पता चल पाएगा कि सीबीटी एक चरण में होगा या दो चरणों में। स्किल टेस्ट से जुड़ी डिटेल भी विस्तृत नोटिफिकेशन के आने पर पता चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें