Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Exam 2024 : NTPC UG Graduate level posts exam schedule awaited sarkari exam

RRB NTPC Exam 2024 : आरआरबी एनटीपीसी यूजी ग्रेजुएट लेवल भर्ती एग्जाम के लिए शेड्यूल का इंतजार

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2024 की तारीख का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने एनटीपीसी यूजी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2024 की तारीख का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने एनटीपीसी यूजी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए आवेदन किया था, वो शेड्यूल जारी होने पर आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी यूजी एग्जाम के जरिए 11558 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 8,113 ग्रेजुएट लेवल के हैं और 3,445 अंडर ग्रेजुएट लेवल के हैं। ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए, चयन प्रक्रिया में दो चरण के कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल हैं, इसके बाद कंप्यूटर-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) / टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) जहां भी लागू हो से होगी।

यूजी लेवल के पदों की सेलेक्शन प्रोसेस में दो चरणों वाले कंप्यूटर-आधारित टेस्ट शामिल हैं, जिसके बाद जहां भी लागू हो, कंप्यूटर-आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) होता है।

अभी परीक्षा की तारीखों का इंतजार है। इसके बाद परीक्षा केंद्र सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए, आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर को शुरू हुई और 20 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुई।

ग्रेजुएट लेवल पदों का विवरण

जिसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद, मेन कर्मशियल कम टिकट सुपरवाइजर- 1736 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 732 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद और स्टेशन मास्टर- 994 पदों के लिए परीक्षा होगी। इसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क (कम टाइपिस्ट)- 361 पद, ट्रेन क्लर्क- 72 पद और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 2022 पदों के लिए परीक्षा होगी।

जानें एग्जाम पैटर्न
फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे। प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से द्वितीय चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे।50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल वैकेंसी

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2,022 वैकेंसी

अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 वैकेंसी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 वैकेंसी

ट्रैन क्लर्क: 72 वैकेंसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें