RRB JE 2024: आरआरबी जेईई एप्लीकेशन स्टेट्स जारी, इस लिंक से करें चेक
- Rrb je vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेट्स जारी कर दिया है। rbapply.gov.in लिंक पर क्लिक कर आप एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं ।
Rrb je vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेट्स जारी कर दिया है। नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकेगा।आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर, डिपोट मैटेरियल, सुपरिटेंडेंट, केमिकल असिस्टेंट और केमिकल सुपरवाइजार समेत पदों की भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेट्ट्स जारी कर दिया है। एप्लीकेशन स्टेट्स का मतलब होता है, कि आपकी एप्लीकेशन स्वीकार की गई है रिजेक्ट, आपको उसका स्टेट्स पता चल जाएगा। इसका लिंक आज 23 अक्टूबर को जारी किया गया है। एप्लीकेशन स्टेटेस में तीन कैटेगरी हैं, पहला प्रोविजनली एक्सेप्टिड, कंडीशनली एक्सेप्टिड और तीसरा रिजेक्ट। rrbapply.gov.in लिंक पर क्लिक कर आप एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं ।
आपको बता दें कि सभी ऐसे उम्मीदवार जिनका एप्लीकेशन स्टेटेस स्वीकार किया गया, चाहे वो प्रोविजनली हों या फिर कंडीशनली उनका प्रोविजनल उम्मीदवारी स्टेट्स होगा। अगर किसी तरह की विसंगतियां या कदाचार के मामला पाए जाने पर उम्मीदवारी रिजेक्ट कर दीजाएगी। इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें स्टेट्स
उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आवेदन में दी गई ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा।कोई समस्या होने पर यहां संपर्क करेंफोन नंबर - 9592-001-188 व 0172-565-3333ईमेल - rrb.help@csc.gov.inसमय - सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तकइस भर्ती के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के लिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 वैकेंसी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आरआरबी के लिए केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज/ रिसर्च की 17 वैकेंसी हैं। रेलवे जेई भर्ती परीक्षा का सीबीटी-1 6 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।