Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB JE Exam City : before admit card of Railway Junior engineer Exam JE CBT exam city released

RRB JE Exam City : एडमिट कार्ड से पहले रेलवे जेई भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, Direct Link

  • आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती, डिपो मैटेरियल सुपरिडेंटेंट (डीएमएस), केमिकल एव मैटलर्जिकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 01:48 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जूनियर इंजीनियर भर्ती, डिपो मैटेरियल सुपरिडेंटेंट (डीएमएस), केमिकल एव मैटलर्जिकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी है। आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा की ट्रैवल अथॉरिटी भी जारी हो गई है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले पहले जारी होंगे। रेलवे जेई भर्ती परीक्षा का सीबीटी-1 16 दिसंबर, 17 दिसंबर व 18 दिसंबर को होगा।

Exam City Direct Link

इस भर्ती के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के लिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 वैकेंसी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आरआरबी के लिए केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज/ रिसर्च की 17 वैकेंसी हैं।

चयन प्रक्रिया - फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल। सीबीटी 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट और सीबीटी 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। सीबीटी 1 में 100 प्रश्न होंगे और सीबीटी 2 में 150 प्रश्न होंगे।

सीबीटी में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें