Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB JE Answer Key 2024 for CBT 1 out check with these steps

RRB JE Answer Key 2024: आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा की आंसर की जारी की गई, ऐसे करें चेक

  • RRB JE Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) और अन्य पदों के लिए प्रोविजनल आंसर की सोमवार, 23 दिसंबर को जारी कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

RRB JE Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) और अन्य पदों के लिए प्रोविजनल आंसर की सोमवार, 23 दिसंबर को जारी कर दी है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

जेई और अन्य पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी-1 परीक्षा 16,17 और 18 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट थी और प्रश्नों की संख्या 100 थी।

आंसर की के साथ, आरआरबी ने कैंडिडेट की रिस्पॉन्स भी जारी किए हैं और उन लोगों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो खोल दी है जो आंसर की को चुनौती देना चाहते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, आपत्तियां उठाने की समय सीमा 28 दिसंबर, 2024 को रात 11:55 बजे तक है। उम्मीदवारों को बता दें कि प्रत्येक आपत्ति के लिए, उन्हें 50 रुपये का ऑनलाइन शुल्क और बैंक सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा।

नोटिस में कहा गया है कि यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैलिड आपत्तियों के खिलाफ भुगतान किया गया शुल्क लागू बैंक शुल्क की कटौती के बाद उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा। रिफंड उस खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है।

आरआरबी जेई 2024 आंसर की कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज पर दिए गए “CEN 03/2024 आंसर की लिंक” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आंसर की ओपन हो जाएगी।

5. अब आप ध्यान से आंसर की चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में कुल 7,951 जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की जाएगी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें