Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Exam: for rpf si alp technician je railway exam Aadhaar card and photo ID instruction issued

RRB Exam : रेलवे भर्ती परीक्षाओं में आधार कार्ड व फोटो आईडी को लेकर 3 अहम नियम जारी

  • आरआरबी ने कहा है कि सभी उम्मीदवार जिनका आधार बायोमेट्रिक पुराना है , वे अपना आधार बायोमेट्रिक को अपडेट करवाएं ताकि सीबीटी के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन में कोई दिक्कत न हो।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

RRB Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी आरपीएफ एसआई, एएलपी, टेक्नीशियन और जेई समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं को लेकर आधार कार्ड से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। रेलवे की भर्ती परीक्षाएं दे रहे सभी अभ्यर्थियों को इन हिदायतों का पालन करना होगा। ताजा नोटिस में आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि सभी उम्मीदवार जिनका आधार बायोमेट्रिक पुराना है , वे अपना आधार बायोमेट्रिक को अपडेट करवाएं ताकि सीबीटी के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन में कोई दिक्कत न हो।

दूसरे निर्देश में आरआरबी ने कहा है, 'उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि अगर उन्होंने अपना आधार लॉक कराया है तो उसे अनलॉक करा लें। वरना उनका आधार सत्यापित नहीं हो पाएगा और परीक्षा लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

फोटो आईडी कैसा हो

तीसरे प्वॉइंट में रेलवे ने कहा है कि उम्मीदवार बहुत पुरानी फोटो के साथ वैध आईडी प्रफ ले जा रहे है और आईडी प्रूफ की तस्वीर के साथ उम्मीदवार के चेहरे का मिलान करना बहुत मुश्किल है। इन उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि आईडी प्रूफ पर फोटो हाल ही का हो, स्पष्ट हो और उम्मीदवार के चहेरे से मेल खाता हो।

यहां देखें रेलवे भर्ती परीक्षाओं का नया शेड्यूल

- आरपीएफ एसआई परीक्षा अब 02 , 03 , 09 , 12 और 13 दिसंबर को होगी।

- टेक्नीशियन भर्ती की नई परीक्षा तिथियां - 19 , 20 , 23 , 24 , 26 , 28 व 29 दिसंबर 2024

- जेई व अन्य - 16 दिसंबर, 17 दिसंबर व 18 दिसंबर (सीबीटी -1)

उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होगी। चार चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।

अधिक आयु वालों को फायदा

यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता का निर्धारण आयु मानदंड के आधार पर किया जाएगा यानी अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा और यदि आयु समान है, तो टाई तोड़ने के लिए अल्फाबेट (ए से जेड) को ध्यान में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें