Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Exam dates: Railway JE RRP RPF SI railway and Technician recruitment exam CBT dates changed

RRB Exam dates : रेलवे ने फिर बदली RPF SI, टेक्नीशियन और JE भर्ती परीक्षा तिथियां

  • RRB Exam dates: आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से ही शुरू होंगी लेकिन नई तिथियों के मुताबिक अब यह 13 दिसंबर तक होंगी जबकि पहले इनका समापन 12 दिसंबर को होना था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

RRB Exam dates : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन और जेई भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। हालांकि फेरबदल काफी मामूली है। आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से ही शुरू होंगी लेकिन नई तिथियों के मुताबिक अब यह 13 दिसंबर तक होंगी जबकि पहले इनका समापन 12 दिसंबर को होना था। आरपीएफ एसआई परीक्षा अब 02 , 03 , 09 , 12 और 13 दिसंबर को होगी। जबकि पहले ये 2 दिसंबर, 3, 9 और 12 दिसंबर 2024 को होनी थी। 25 नवंबर से आयोजित होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी एग्जाम सिटी जारी हो चुकी है।

यहां देखें रेलवे भर्ती परीक्षाओं का नया शेड्यूल

- आरपीएफ एसआई परीक्षा अब 02 , 03 , 09 , 12 और 13 दिसंबर को होगी।

- पहले ये थीं तिथियां - 2 दिसंबर, 3, 9 और 12 दिसंबर 2024

टेक्नीशियन भर्ती की नई परीक्षा तिथियां - 19 , 20 , 23 , 24 , 26 , 28 व 29 दिसंबर 2024

पहले ये थीं - 18 दिसंबर, 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024

जेई व अन्य - 16 दिसंबर, 17 दिसंबर व 18 दिसंबर (सीबीटी -1)

पहले ये थीं - 13 दिसंबर, 16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2024

उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होगी। चार चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।

परीक्षा कई शिफ्टों में होने के चलते रेलवे मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाएगा। सीबीटी में अभ्यर्थियों के असल मार्क्स (रॉ मार्क्स) को नॉर्मलाइज किया जाएगा। नॉर्मलाइज किए मार्क्स से ही मेरिट बनाई जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स को पहले परसेंटाइल में बदला जाएगा। ये परसेंटाइल मार्क्स 0 से 100 के बीच होंगे। सभी शिफ्टों के लिए सभी उम्मीदवारों के रॉ स्कोर के परसेंटाइल अंक को मर्ज कर दिया जाएगा और इसे आरआरबी स्कोर (आरआरसी स्कोर- लेवल -1 परीक्षा के लिए) कहा जाएगा, जिसका उपयोग रिजल्ट व मेरिट अलोकेशन तय करने के लिए के लिए किया जाएगा।

अधिक आयु वालों को फायदा

यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता का निर्धारण आयु मानदंड के आधार पर किया जाएगा यानी अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा और यदि आयु समान है, तो टाई तोड़ने के लिए अल्फाबेट (ए से जेड) को ध्यान में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें