Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP Score Card : Railway Assistant Loco Pilot Marks today check rrb alp marks

RRB ALP Score Card, Marks : आज आएंगे रेलवे एएलपी CBT-1 के मार्क्स, यूं बनेगा स्कोर कोर्ड

  • RRB ALP Score Card, Marks : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना व्यक्तिगत परिणाम/स्कोर कार्ड देख सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
RRB ALP Score Card, Marks : आज आएंगे रेलवे एएलपी CBT-1 के मार्क्स, यूं बनेगा स्कोर कोर्ड

RRB ALP Result, Score Card, Marks : रेलवे भर्ती बोर्ड आज असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी करेगा। परीक्षार्थी आज दोपहर 3 बजे से अपना व्यक्तिगत रिजल्ट व स्कोर कार्ड आरआरबी पोर्टल पर लॉग इन करके चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना व्यक्तिगत परिणाम/स्कोर कार्ड देख सकेंगे। इससे पहले आरआरबी ने बुधवार को सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ-साथ नॉर्मलाइज्ड कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए थे। हर आरआरबी रीजन की अलग अलग कटऑफ जारी की गई है। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18,799 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए देशभर के 346 केंद्रों पर 22.5 लाख युवाओं के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की थी। यह 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक हुई थी।

मार्क्स किस तरह जारी होंगे

परीक्षा कई शिफ्टों में होने के चलते रेलवे मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाएगा। सीबीटी में अभ्यर्थियों के असल मार्क्स (रॉ मार्क्स) को नॉर्मलाइज किया जाएगा। नॉर्मलाइज किए मार्क्स से ही मेरिट बनाई जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स को पहले परसेंटाइल में बदला जाएगा। ये परसेंटाइल मार्क्स 0 से 100 के बीच होंगे। सभी शिफ्टों के लिए सभी उम्मीदवारों के रॉ स्कोर के परसेंटाइल अंक को मर्ज कर दिया जाएगा और इसे आरआरबी स्कोर (आरआरसी स्कोर- लेवल -1 परीक्षा के लिए) कहा जाएगा, जिसका उपयोग रिजल्ट व मेरिट अलोकेशन तय करने के लिए के लिए किया जाएगा।

यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता का निर्धारण आयु मानदंड के आधार पर किया जाएगा यानी अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा और यदि आयु समान है, तो टाई तोड़ने के लिए अल्फाबेट (ए से जेड) को ध्यान में रखा जाएगा।

परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं।

rrrr

ये भी पढ़ें:32000 रेलवे ग्रुप डी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि में कुछ ही दिन बाकी

सीबीटी-2 कब होगा

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए सीबीटी-2 19 मार्च 2025 और 20 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले वेबसाइट/एसएमएस/ईमेल के माध्यम से सीबीटी-2 में उपस्थित होने के लिए अपने सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।

चयनितों को अब इन चरणों से गुजरना होगा - सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा।

सेकेंड स्टेज सीबीटी में भी नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 रिजल्ट जारी, Direct Link

सेकेंड स्टेज CBT कैसा होगा

पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी।

पार्ट A

पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

पार्ट B

पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे।

तीसरा चरण

सेकेंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा। इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होगें, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।

- आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें