Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP: New dates for re-scheduled Railway ALP recruitment exam released

RRB ALP : री-शेड्यूल की गई रेलवे एएलपी भर्ती परीक्षा की नई तिथियां जारी

  • 26 नवंबर को प्रयागराज के मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज वेन्यू कोड 9500 में शिफ्ट 1 की परीक्षा में बहुत से अभ्यर्थी तकनीकी समस्या के चलते अपना सीबीटी एग्जाम पूरा नहीं कर पाए थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड ने प्रयागराज के एक सेंटर पर री-शेड्यूल की गई एएलपी भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। 26 नवंबर को प्रयागराज के मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज वेन्यू कोड 9500 में शिफ्ट 1 की परीक्षा में बहुत से अभ्यर्थी तकनीकी समस्या के चलते अपना सीबीटी एग्जाम पूरा नहीं कर पाए थे। अब इनका एग्जाम 29 नवंबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी www.rrbald.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी तरह 25 नवंबर को नोएडा के परीक्षा कोड स्थल 8044 पर हुए सीबीटी को भी रीशेड्यूल किया गया है। नई तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा। 120 अभ्यर्थी इससे प्रभावित हुए हैं।

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जा रही है।

फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा

पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें