Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP JE Exam Dates : Railway Assistant loco pilot and Junior engineer cbt 2 exam dates out

RRB ALP , JE Exam Dates : रेलवे एएलपी और जेई भर्ती CBT-2 की तिथि जारी, Result पर आया ये बयान

  • RRB ALP, JE CBT-2 Exam Dates : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एएलपी और जेई भर्ती के सीबीटी 2 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
RRB ALP , JE Exam Dates : रेलवे एएलपी और जेई भर्ती CBT-2 की तिथि जारी, Result पर आया ये बयान

RRB ALP, JE CBT-2 Exam Dates : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एएलपी और जेई भर्ती के सीबीटी 2 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती के सीबीटी -2 का आयोजन 19 मार्च व 20 मार्च 2025 को होगा। सीबीटी-1 के रिजल्ट को लेकर भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी ) ने कहा कि एएलपी और जेई सीबीटी-2 की एग्जाम सिटी और डेट एवं एससी एसटी ट्रैवल अथॉरिटी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड 4-4 दिन पहले से जारी कर सकेंगे। आरआरबी की ओर यह भी हिदायत दी गई है कि परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट लाना आवश्यक है। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे CBT-II के लिए उपस्थित होने के लिए परीक्षा केंद्र पर आने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके आधार का बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए अनलॉक स्थिति में है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधार सत्यापन के माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित करें, यदि पहले से नहीं किया है, तो www.rrbapply.gov.in पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके परीक्षा केंद्र में आसानी से प्रवेश की सुविधा के लिए

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18,799 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए देशभर के 346 केंद्रों पर 22.5 लाख युवाओं के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की थी। यह 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी।

आरआरबी एएलपी सिलेक्शन प्रक्रिया-

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 5 चरणों में होती है।

1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1)

2. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2)

3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)

5. मेडिकल एग्जामिनेशन (ME)

जेई भर्ती

आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती, डिपो मैटेरियल सुपरिडेंटेंट (डीएमएस), केमिकल एव मैटलर्जिकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी-1 16 दिसंबर, 17 दिसंबर व 18 दिसंबर को आयोजित किया था। इस भर्ती के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के लिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 वैकेंसी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आरआरबी के लिए केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज/ रिसर्च की 17 वैकेंसी हैं।

चयन प्रक्रिया - फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें