RRB ALP Exam city : जारी होने वाली है रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की एग्जाम सिटी, जानें CBT पैटर्न
- RRB ALP Exam city : रेलवे भर्ती बोर्ड इस सप्ताह असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर सकता है। सीबीटी 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर को होगा।
RRB ALP Exam city : रेलवे भर्ती बोर्ड इस सप्ताह असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर सकता है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी) भर्ती परीक्षा का फर्स्ट स्टेज सीबीटी 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर को आयोजित होगा। आरआरबी की अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपनी एग्जाम सिटी की डिटेल्स चेक कर सकेंगे। इस लिहाज से एएलपी एग्जाम सिटी इस सप्ताह आने के पूरे आसार हैं। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा। वहीं अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां इन ट्रेड में होंगी- फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मैन्टेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायर मैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्माच्योर कॉयल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीश्निंग मैकेनिक ।
फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
मॉक टेस्ट लिंक
असिस्टेंट लोको पायलट अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक खोल दिया है। एएलपी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट के जरिए सीबीटी बेस्ड एग्जाम की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट उन अभ्यर्थियों की खासतौर पर मदद करेगा जिन्होंने आज तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) नहीं दिया है। मॉक टेस्ट से सीबीटी का पैटर्न, प्रश्न कैसे दिखेंगे, उत्तर कैसे देने होंगे आदि जानकारियों का आइडिया लग जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।