Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP Exam city : before admit card railway ALP Exam city today rrb ajmer patna bhopal allahabad

RRB ALP Exam city : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की एग्जाम सिटी आज संभव, यूं कर सकेंगे चेक

  • RRB ALP Exam city : अभ्यर्थी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 04:30 PM
share Share

RRB ALP Exam city : आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आज जारी हो सकती है। परीक्षार्थी आरआरबी वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी पता लगने पर अभ्यर्थी अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे। इसके साथ ही एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी भी जारी होगी। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी) भर्ती परीक्षा का फर्स्ट स्टेज सीबीटी 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर को आयोजित होगा। परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी होनी है। इस लिहाज से एएलपी एग्जाम सिटी आज या कल आने के पूरे आसार हैं। अभ्यर्थी इस स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर का सटीक पता दिया गया होगा।

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rrbapply.gov.in पर जाएं।

- अब एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें।

- अपनी डिटेल्स भरें । सब्मिट करें। आरआरबी एएलपी परीक्षा शहर इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करें।

फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा

पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

मॉक टेस्ट लिंक

असिस्टेंट लोको पायलट अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक खोल दिया है। एएलपी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट के जरिए सीबीटी बेस्ड एग्जाम की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट उन अभ्यर्थियों की खासतौर पर मदद करेगा जिन्होंने आज तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) नहीं दिया है। मॉक टेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें