Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP admit card railway Exam city intimation slips today for november 28 exam

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आज

  • RRB ALP Exam city : आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आज जारी होने वाली है। अभी फिलहाल सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी जारी होगी, जिनका एग्जाम 28 नवंबर को है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

RRB ALP Exam city : आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आज जारी होने वाली है। अभी फिलहाल सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी जारी होगी, जिनका एग्जाम 28 नवंबर को है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि 28 नवंबर की परीक्षा की एग्जाम सिटी 18 नवंबर को और 29 नवंबर की परीक्षा की एग्जाम सिटी 19 नवंबर को जारी होगी।

अभ्यर्थी इस स्लिप को एडमिट कार्ड न समझे, आरआरबी अलग से एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। इस इंटीमेशन स्लिप से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के शहर का पता चल जाएगा। आपको बता दें कि आरआरबी ए भर्ती अभियान 5696 पदों के लिए आयोजित किया जाना था, लेकिन बाद में जोनल रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त डिमांड को देखते हुए पदों की संख्या बढ़ाकर 18,799 कर दी गई।

परीक्षा के कितने चरण हैं
आपको बता दें कि आरआरबी एएलपी परीक्षा में पांच चरण होंगे। इनमें सबसे पहले सीबीटी -1, सीबीटी2, सीबीएटी -कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। सीबीटी-1 और 2 में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। अगर आप एक सवाल गलत करते हैं, तो कुल मार्क्स में से एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। लेकिन सीबीएटी में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आपको बता दें कि

फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगापहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें