RRB ALP Admit Card : रेलवे एएलपी एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, मेरिट में ज्यादा उम्र वालों को फायदा
- RRB ALP Admit Card : आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से जारी कर सकता है। रेलवे एएलपी भर्ती परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को होनी है।
RRB ALP Admit Card : आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से जारी कर सकता है। परीक्षार्थी अपने अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले सभी तिथियों की परीक्षा की एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी की जा चुकी है। आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले जारी किए जाएंगे, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम 25 नवंबर को है, उनका एडमिट कार्ड आज 21 नवंबर को आने के पूरे आसार हैं। रेलवे एएलपी भर्ती परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को होनी है।
फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
रेलवे भर्ती परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं -
एएलपी - 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर।
आरपीएफ एसआई - 2 दिसंबर, 3, 9 और 12 दिसंबर 2024
टेक्निशियन - 18 दिसंबर, 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024
जेई व अन्य - 13 दिसंबर, 16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2024
परीक्षा कई शिफ्टों में होने के चलते रेलवे मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाएगा। सीबीटी में अभ्यर्थियों के असल मार्क्स (रॉ मार्क्स) को नॉर्मलाइज किया जाएगा। नॉर्मलाइज किए मार्क्स से ही मेरिट बनाई जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स को पहले परसेंटाइल में बदला जाएगा। ये परसेंटाइल मार्क्स 0 से 100 के बीच होंगे। सभी शिफ्टों के लिए सभी उम्मीदवारों के रॉ स्कोर के परसेंटाइल अंक को मर्ज कर दिया जाएगा और इसे आरआरबी स्कोर (आरआरसी स्कोर- लेवल -1 परीक्षा के लिए) कहा जाएगा, जिसका उपयोग रिजल्ट व मेरिट अलोकेशन तय करने के लिए के लिए किया जाएगा।
अधिक आयु वालों को फायदा
यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता का निर्धारण आयु मानदंड के आधार पर किया जाएगा यानी अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा और यदि आयु समान है, तो टाई तोड़ने के लिए अल्फाबेट (ए से जेड) को ध्यान में रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।