RRB ALP : रेलवे एएलपी भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत रही उपस्थिति, जानें पेपर के बाद क्या बोले अभ्यर्थी
- रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर काफी टफ था। प्रश्न घुमावदार पूछे गए थे। परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए समय कम पड़ गये।
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर मंगलवार से सहायक लोको पायलट की पहले चरण की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग 21 भर्ती बोर्ड में 18799 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पटना के 31 और आरा के तीनों केन्द्रों पर हुई। परीक्षा में 80 प्रतिशत उपस्थिति रही। आरआरबी एएलपी परीक्षा में गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषय के प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षार्थियों को 60 मिनट में कुल 75 प्रश्न को हल करना था। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाने के डर से कई परीक्षार्थियों ने कई प्रश्नों को छोड़ दिया। 60 मिनट में 75 प्रश्न हल करने में परीक्षार्थियों को ठंड में भी पसीने छूट गये। छात्रों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर काफी टफ था। प्रश्न घुमावदार पूछे गए थे।
परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए समय कम पड़ गये। परीक्षार्थियों के कई प्रश्न छूट गये। परीक्षा तीन शिफ्ट में हुआ। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान सेक्शन के प्रश्न मध्यम स्तर का था। प्रश्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं, महत्वपूर्ण दिनों, पुस्तकों और लेखकों आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे। गणित सेक्शन मध्यम स्तर का था। प्रश्न लाभ और हानि, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, ज्यामिति आदि विषयों से पूछे गये थे।
रीजनिंग का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था। प्रश्न रक्त संबंध, बैठने की व्यवस्था, पहेलियां आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे।
वहीं, दूसरे शिफ्ट में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि रीजनिंग सेक्शन मध्यम स्तर का था। प्रश्न एलर्जी और क्लासिफिकेशन, सीरीज, पजल और सीरीज अरेंजमेंट आदि जैसे विषयों से पूछे गये थे। गणित मध्यम स्तर का था। प्रश्न मोटे तौर पर लाभ और हानि, प्रतिशत, ब्याज आदि से पूछे गये थे। पहले शिफ्ट की में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि रीजनिंग सेक्शन मध्यम स्तर का था। गणित में मापन, समय और कार्य, तथा गति और दूरी जैसे विषयों के प्रश्न थे। विशिष्ट उदाहरणों में अपस्ट्रीम, डाउनस्ट्रीम और ट्रेन से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल थे।
29 नवंबर तक तीन शिफ्ट में चलेगी परीक्षा
परीक्षा प्रतिदिन तीन शिफ्ट में हो रही है। पहला शिप्ट नौ से 10 बजे तक हुआ। वहीं, दूसरा शिफ्ट की परीक्षा 1230 से 130 बजे तक हुई। इसके लिए प्रवेश 11 से 12 बजे तक ही दिया गया। तीसरा शिफ्ट 430 से 530 बजे तक हुआ। इसके लिए प्रवेश तीन बजे से शाम चार बजे तक दिया गया। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया गया था। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा अब 26, 27, 28 और 29 नवंबर को देशभर में निर्धारित केंद्रों पर होगी।
परीक्षा सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड की तो होगी कार्रवाई
पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वालों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। परीक्षा के दौरान अगर कोई सोशल मीडिया पर उससे जुड़ा कंटेंट शेयर करता है तो उसे गंभीर कदाचार मानते हुए कार्रवाई की जायेगी। आरआरबी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति, चाहे वह परीक्षार्थी हो या कोई और, अगर परीक्षा से जुड़ी सामग्री को किसी भी रूप में प्रकट करता है या प्रकाशित करता है तो उसे गंभीर कदाचार मनाते हुए परीक्षा से प्रतिबंधित और अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
सामग्री को साझा करने या उसकी कॉपी बनाता है या अपने पास स्टोर करता है तो उसे भी इसी श्रेणी में मानते हुए कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।