RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली नई भर्ती, 15 अक्टूबर से करें आवेदन
- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक तक किए जा सकेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक (रिसर्च असिस्टेंट) के 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
योग्यता
अर्थशास्त्र/ समाजशास्त्र/ गणित/कॉमर्स/स्टेटिस्टिक इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सेकेंड क्लास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
वेतन - चयनित उम्मीदवारो को पे मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे-4200/-)के मुताबिक नियमानुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।
चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/आरक्षित क्रीमी लेयर - 600 रुपये
आरक्षित वर्गों, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन- 400 रुपये
आरएएस भर्ती के आवेदन जारी
राजस्थान आरएएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस जारी कर चुका है।
- ग्रुप इन्स्ट्रक्टर, सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेन्टिसशिप एडवाइजर ग्रेड-।। (समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार) के 68 पद- 16 अक्टूबर 2024 तक करें आवेदन।
- असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (सहायक मत्स्य विकास अधिकारी) के 8 पद - 10 अक्टूबर 2024 तक करें आवेदन।
- भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक- भू भौतिकी के 3 पद- 30 अक्टूबर तक करें आवेदन।
- चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में बायोकेमिस्ट के 13 पद- 6 नवंबर तक करें आवेदन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।