RPSC : 2202 पदों पर राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के आवेदन आज से, 450 अंकों के होंगे 2 पेपर
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन आज 5 नवंबर से शुरू होंगे। इसके जरिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं कोच कुल 2202 पदों पर भर्ती होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन आज 5 नवंबर से शुरू होंगे। इसके जरिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के कुल 2202 पदों पर भर्ती होगी। सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। आयोग की 450 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर जनरल स्टडीज से होगा जो 150 नंबर का होगा। यह डेढ़ घंटे का होगा। दूसरा पेपर संबंधित विषय से होगा । यह 300 अंकों का होगा। इसके लिए 3 घंटे मिलेंगे।
शैक्षणिक योग्यता - संबंधित विषय में मास्टर डिग्री एवं बीएड (पात्रता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें)
आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल - 12 (ग्रेड पे 4800 रुपये)।
किस विषय में कितने पद
हिन्दी- 350
अंग्रेजी - 325
संस्कृत - 64
राजस्थानी - 07
पंजाबी - 11
उर्दू - 26
इतिहास- 90
राजनीति विज्ञान- 225
भूगोल- 210
अर्थशास्त्र - 35
समाजशास्त्र- 16
गृह विज्ञान- 16
रसायन विज्ञान- 36
भौतिकी- 147
गणित- 153
जीव विज्ञान- 67
वाणिज्य - 340
ड्राइंग - 35
संगीत- 06
फिजिकल एजुकेशन- 37
कोच कुश्ती- 01
कोच खो-खो- 01
कोच हॉकी- 01
कोच फुटबॉल- 03
आवेदन फीस
जनरल /अन्य राज्य : 600 रुपये
ओबीसी / बीसी : 400/-
एससी / एसटी : 400/-
करेक्शन चार्ज - 500 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।