RPSC : खुशखबरी, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई इस भर्ती की वैकेंसी
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं। वैकेंसी दोगुनी से ज्यादा बढ़ा दी गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर से 13 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे। इसके बाद लिंक इनेक्टिव हो जाएगा। संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 15/2024-25 का अवलोकन कर सकते हैं। आयोग सचिव ने बताया कि वि.सं. 17/2023-24 दिनांक 28 फरवरी 2024 द्वारा कृषि विभाग के लिए कृषि अधिकारी के कुल 25 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र पुनः आमंत्रित किये गए हैं। अब इस भर्ती के पद बढ़ाकर 52 कर दिए गए हैं। यानी करीब 27 पद बढ़ाए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर आवेदन करना होगा अथवा जिन अभ्यर्थियों द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है, उन्हें सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफीसर एग्जाम में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानी ओएमआर शीट आधारित होंगे। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई अंक रखी गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे और अभ्यर्थियों को पांचो में से एक विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा।
आरपीएससी ने एसआई टेलीकॉम की भर्ती भी निकाली, 28 से करें आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर, 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
आयु सीमा- इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। आरक्षण के नियमानुसार भी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता- इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी, बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राजस्थानी कल्चर की जानकारी भी होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।