Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC SI Telecom Recruitment 2024 Government Jobs in Rajasthan Police Know here Vacancy Details

RPSC SI Telecom Recruitment 2024: राजस्थान पुलिस में एसआई टेलीकॉम के पदों पर भर्ती, जानें वैकेंसी से जुड़ी जरूरी बातें

  • RPSC SI Telecom Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। आरपीएससी की ओर से सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:37 PM
share Share

RPSC SI Telecom Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 98 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रकिया का हिस्सा बनने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी-

आरपीएससी सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम महत्वपूर्ण तिथियां-

आरपीएससी सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से प्रारंभ होगी और 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने के लिए आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 विभाग की ओर से निर्धारित की गई है।

आयु सीमा- इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। आरक्षण के नियमानुसार भी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी, बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राजस्थानी कल्चर की जानकारी भी होनी चाहिए।

RPSC SI Telecom वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें। अगला पेज राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का खुलेगा। अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन भरने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें