Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Research Assistant recruitment: Online application start from October 15

RPSC में रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से मूल्यांकन विभाग में रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 15 अक्टूबर से शुरू हो गए है। इसके लिए 13 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे।

Anuradha Pandey Tue, 15 Oct 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से मूल्यांकन विभाग में रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 15 अक्टूबर से शुरू हो गए है। इसके लिए 13 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। जो आवेदन करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा विज्ञापन पढ़ सकते हैं।

इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। आपको फॉर्म भरने के दिशा निर्देश दिए गए होंगे, जहां से आप आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहली बार ओटीआर भरने वाले उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ, लिंग, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आपको अपना आवेदन करते समय लाइव फोटो अपलोड करनी चाहिए। आपको बता दें कि सामान्य वर्गस ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। इसके अलावा एससी, एसटी और ईडब्लूएस के लिए आवेदन फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है। किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

एग्जाम मार्किंग स्कीम

पहले पेपर में सामान्य ज्ञान आएगा, जिसके लिए 2 घंटे दिए जाएंगे । यप पेपर 180 अंक का होगा। इसके बाद दूसरा पेपर में साख्यिकी , आयोजना, कंप्यूटर के लिए 300 अंक का पेपर होगा। इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी अंक और दोनों प्रश्नों को मिलाकर 40 फीसदी अंक पास करने के लिए जरूरी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें