Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Vacancy 2024: Rajasthan RAS Recruitment Notification soon adhiyachna sent to rpsc

RPSC RAS Vacancy 2024: राजस्थान आरएएस भर्ती की अभ्यर्थना आरपीएससी को भेजी गई, जानें वैकेंसी डिटेल्स

  • RPSC RAS Vacancy 2024 : राजस्थान सरकार ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 की अभ्यर्थना आरपीएससी को भेज दी है। राज्य सरकार ने फिलहाल 500 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना भेजी है। आवेदन अगले माह लिए जा सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 09:18 AM
share Share

RPSC RAS Vacancy 2024 : सरकार ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भेज दी है। राज्य सरकार ने फिलहाल 500 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना भेजी है। बताया जा रहा है कि इसमें राज्य सेवा के लिए 250 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 250 पद हो सकते हैं। वर्तमान में आरपीएससी आरएएस 2023 भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य परीक्षा आयोजित हो चुकी है और इसके रिजल्ट के बाद इंटरव्यू होंगे।

पिछले साल राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस) के तहत 906 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन कर सकेंगे। आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल  https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स  में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें