Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Prelims Syllabus : Rajasthan RAS Pre Syllabus and Pattern released Important notice regarding age also

RPSC RAS : राजस्थान आरएएस प्री का सिलेबस व पैटर्न जारी, आयु को लेकर आयोग ने साफ की स्थिति

  • RPSC RAS Prelims Syllabus : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2024 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 3 घंटे के पेपर में 200 अंकों के पूछे जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

RPSC RAS Prelims Syllabus : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2024 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 3 घंटे के पेपर में 200 अंकों के पूछे जाएंगे। एक प्रश्न पत्र होगा जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। यह पेपर स्नातक स्तर का होगा। पेपर सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान विषय का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। मल्टीपल चॉइस के 150 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी।

आयु सीमा को लेकर नोटिस

आरपीएससी ने स्पष्ट किया है कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 में आयु की गणना का आधार 1 जनवरी 2025 रहेगा। आयोग ने बताया कि आरएएस भर्ती 2024 के लिए 2 सितंबर को जारी विज्ञापन में संबंधित सेवा नियम 1999 के अनुसार आयु गणना का आधार 1 जनवरी 2025 रखा गया है। इसी कारण कार्मिक विभाग की ओर से 23 सितंबर 1011 को जारी अधिसूचना 'जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर समझा जाएगा' का प्रावधान इस भर्ती में निष्प्रभावी होने के कारण इसका उल्लेख विज्ञापन में नहीं किया गया है।

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

योग्यता

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस

- सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

- अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें