Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC: Opportunity withdraw application who do not have qualification in Rajasthan Assistant Prosecution Officer

RPSC : राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती में योग्यता न रखने वालों को आवेदन वापस लेने का अवसर

  • आरपीएससी ने सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती -2024 के अंतर्गत जरूरी शैक्षणिक योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती -2024 के अंतर्गत वांछित शैक्षणिक अर्हता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर दिया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा गृह (अभियोजन) विभाग के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 181 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 19/2023-24 गत 7 मार्च को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के अन्तर्गत जारी किया गया था। इस सेवा नियम में शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में प्रवेशरत होने वाले/हो चुके अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा की तिथि तक शैक्षणिक योग्यता अर्जित कर लेने संबंधी प्रावधान विहित नहीं है।

उक्त भर्ती विज्ञप्ति के क्रम में फिर से साफ किया जाता है कि इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जायेगा। अतः जो अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक अर्हता नहीं रखते हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30 नवम्बर सक 9 दिसम्बर को रात्रि 12 बजे तक प्रत्याहारित करें। इसके बाद लिंक अपने आप ही इनेक्टिव हो जायेगा।

विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें