Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC EO RO Exam cancelled after cheating Rajasthan eo ro re exam will be held for all candidates

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नकल के चलते रद्द की EO RO भर्ती परीक्षा, फिर से होगा एग्जाम

  • आरपीएससी ने नकल के चलते आरओ ईओ भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आरपीएससी आरओ ईओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 मई 2024 को हुआ था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 12:47 PM
share Share

आरपीएससी यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नकल के चलते राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 ( आरओ ईओ भर्ती परीक्षा ) को रद्द कर दिया गया है। आरपीएससी आरओ ईओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को हुआ था। एसओजी की ओर से दी रिपोर्ट पर आरपीएससी ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी। अब आरपीएससी की ओर से सभी अभ्यर्थियों का दोबारा एग्जाम करवाया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में 111 पदों के लिए 196483 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के मकसद से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी सम्मिलित थे।

आरपीएससी ने नोटिस जारी कहा है कि 4 मई 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना बीकानेर में मामला दर्ज होने के बाद 8 अगस्त 2023 को चालान पेश हुआ था। चालान में बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल हुई थी। प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग द्वारा 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच हेतु एटीएस और एसओजी को लिखा पत्र गया था।

दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत हाने पर आयोग द्वारा भी 2 अगस्त 2024 से 8 अगस्त तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की फिर से जांच कर पूछताछ नोट तैयार कर 14 अगस्त 2024 को अतिरिक्त महानिदेषक, ए.टी.एस. एवं एसओजी को आगे की जांच करने के लिए लिखा गया था। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान, जयपुर ने 28 अगस्त 2024 को आयोग को अवगत कराया है कि परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं।

24 अक्टूबर 2024 को अतिरिक्त एसओजी जयपुर ने 19 अक्टूबर 2024 को दर्ज मुकदमा में अनेक आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

सभी तथ्यों के मद्देनजर आयोग ने यह पाया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कुछ परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता का पूरी अभाव रहा है। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके जांच के बाद अपराध की पुष्टि होने पर स्पष्ट हुआ है कि एग्जाम की शुचिता एवं गोपनीयता खंडित हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें