RPSC : राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की वैकेंसी घटी, आयु में 1 से 3 साल छूट का ऐलान, आवेदन कल से
- RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 30 विषयों में निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 575 पदों पर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी।
RPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 30 विषयों में निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 575 पदों पर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी। लेकिन आवेदन शुरू होने से पहले भर्ती की वैकेंसी की संख्या में एक पद की कटौती कर दी गई है। अब 575 की बजाय 574 पदों पर भर्ती होगी। संगीत विषय में वैकेंसी की संख्या 7 से घटाकर 6 कर दी गई है। रिक्तियों में सर्वाधिक पद 60 भूगोल में हैं। हिंदी में 58, राजनीति विज्ञान में 52, इतिहास में 31, अर्थशास्त्र में 23, अंग्रेजी में 21, संस्कृत में 26, समाजशास्त्र में 24, वनस्पति शास्त्र में 42, केमिस्ट्री में 55, गणित में 24, फिजिक्स में 11, प्राणी शास्त्र में 38 पद हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है। अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आयु सीमा में छूट को लेकर नोटिस (विषयानुसार पद क्रम संख्या नीचे देखें)
- पद क्रम संख्या 1 से 4 तक, 6 से 13 तक और 15 से 26 तक और 28 से 29 तक के पद आयोग की ओर से वर्ष 2023 में विज्ञापित किए गए थे जिसके तहत आयु की गणना का आधार 1 जुलाई 2023 रखा गया था। ऐसे में जो अभ्यर्थी 01 जुलाई 2025 को अधिक आयु के होते हैं, उन्हें ऊपर आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
- पद क्रम संख्या 5, 14 और 27 के पद आयोग की ओर से वर्ष 2020-21 में विज्ञापित किए गए थे। ऐसे में जो अभ्यर्थी 01 जुलाई 2025 को अधिक आयु के होते हैं, उन्हें ऊपर आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
- वहीं पद क्रम संख्या 30 के पद आयोग द्वारा पहली बार विज्ञापित किए जाने के चलते अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं मिलेगी।
क्रम संख्या , विषय व पद
1 . हिंदी 58 पद
2. इंग्लिश 21 पद
3 . संस्कृत 26 पद
4 . उर्दू 8 पद
5 . पर्शियन एक पद
6 . बॉटनी 42 पद
7 . केमिस्ट्री 55 पद
8. मैथ्स गणित 24 पद
9 . फिजिक्स 11 पद
10. जूलॉजी 38 पद
11. एबीएसटी 17 पद
12 . एफएएफएम 8 पद
13 . इकोनॉमिक्स 23 पद
14. स्टैट्स - 1 पद
15 . बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 10 पद
16 . जियोग्राफी 60 पद
17 . लॉ 10 पद
18 . हिस्ट्री 31 पद
19 . होम साइंस 12 पद
20 . सोशियोलॉजी 24 पद
21 . फिलासफी सा पद
22 . पॉलिटिकल साइंस 52 पद
23 . पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 6 पद
24 . साइकोलॉजी 7 पद
25 . गवर्नमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट - एक पद
26 . ड्राइंग एंड पेंटिंग 8 पद
27 . टैक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग - 2
28 . म्यूजिक वोकल - 6
29 . म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट -4 पद
30 . डांस - एक पद
आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष।
देखें क्या क्या हुए बदलाव
आरक्षित वर्गों को छूट
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।
सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।
वेतन - 15600-39100 , ए लेवल - 10
चयन - लिखित परीक्षा व इंटरव्यू। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की होगी। यह 200 नंबर की होगी और इंटरव्यू 24 मार्क्स का होगा। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। दो विषये से जुड़े होंगे । ये दोनों पेपर 75-75 नंबर के होंगे। तीसरा पेपर राजस्थान जनरल स्टडीज का होगा जो कि 50 नंबर का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।