Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 : Rajasthan Assistant Professor Recruitment in college department apply date

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 30 विषयों के लिए होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

RPSC Assistant Professor Vacancy 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 30 विषयों के लिए होगी। सर्वाधिक पद 60 भूगोल में हैं। हिंदी में 58, राजनीति विज्ञान में 52, इतिहास में 31, अर्थशास्त्र में 23, अंग्रेजी में 21, संस्कृत में 26, समाजशास्त्र में 24, वनस्पति शास्त्र में 42, केमिस्ट्री में 55, गणित में 24, फिजिक्स में 11, प्राणी शास्त्र में 38 पद हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा। परीक्षा तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। अभ्यार्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष।

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

वेतन - 15600-39100 , ए लेवल - 10

चयन - लिखित परीक्षा व इंटरव्यू। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की होगी। यह 200 नंबर की होगी और इंटरव्यू 24 मार्क्स का होगा। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। दो विषये से जुड़े होंगे । ये दोनों पेपर 75-75 नंबर के होंगे। तीसरा पेपर राजस्थान जनरल स्टडीज का होगा जो कि 50 नंबर का होगा।

नोटिफिकेशन देखें

चिकित्सा सहायक आचार्य भर्ती की 329 पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर से आवेदन

इससे कुछेक दिन पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा सेवा में सहायक आचार्य के विभिन्न विशिष्टताओं ( मल्टी स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी ) के कुल 329 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। अभ्यर्थी 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आयोग की ओर से परीक्षा स्थान और तिथि के संबंध में सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा स्थान और तिथि के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा। ब्रांड स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी के 33 विषयों के लिए 329 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से आमंत्रित किए गए हैं। ब्रांड स्पेशलिटी में मनोरोग के 3, शिशु औषध के 27, जिरियाट्रिक्स मेडिसिन के 2, रेस्पिरेटरी मेडिसिन/ टीवी एंड चेस्ट के 1, जनरल सर्जरी के 36, अस्थि रोग के 18, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 15, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन ( पीएमआर ) के 6, नेत्र/ आप्थाल्मालॉजी के 6, रेडिएशन एंड ऑन्कोलॉजी/ रेडियोथैरेपी के 6, ऑटो-राइनो-लाइरिंगोलोजी-सिर एवं गर्दन, ईएनटी के 5, निश्चेतन के 27, रेडियो डायग्नोसिस के 34, ड्रमोटोलॉजी, वेनरोलॉजी और लेप्रोसी/ स्किन एंड वीडी के 4, जनरल मेडिसिन के 45 और ट्रोमेटोटोलॉजी एंड सर्जरी का 1 पद हैं। इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में शिशु शल्य के 4, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के 5, मेडिकल आंकोलॉजी के 9, सर्जिकल आंकोलॉजी के 10, यूरोलॉजी के 6, कार्डियोलॉजी के 3, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के 7, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के 11, न्यूरोलॉजी के 9, नेफ्रोलॉजी के 8, न्यूरो सर्जरी के 13, नियोनाटोलॉजी के तीन, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटोलॉजी का एक पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी का एक, वायरोलॉजी का एक और पीडियाट्रिक कार्डियो थोरेसिक एंड वस्कुलर सर्जरी का एक पद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें