Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Agriculture Department Vacancy2024 for 241 posts apply on rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC: कृषि विभाग में 241 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • RPSC: राजस्थान कृषि विभाग परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 10:42 PM
share Share

RPSC Agriculture Department Vacancy2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने आरपीएससी कृषि विभाग परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 241 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवदेन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2024 है।

किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-

1. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA)- 115 पद

2. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (SA)- 10 पद

3. स्टेटिस्टिकल ऑफिसर- 18 पद

4. एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर- 98 पद

योग्यता-

विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें।

आरपीएससी कृषि विभाग भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सिलेक्शन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख आने वाले समय में जल्द ही उम्मीदवारों के साथ साझा कर दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस-

जनरल, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर कैटेगरी के कैंडिडेट को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें