RPSC 2nd Grade Teacher Exam : राजस्थान सीनियर टीचर परीक्षा आज से, गर्म कपड़ों को लेकर ड्रेस कोड में हुआ बदलाव
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बीकानेर जिले में वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) 28 से 31 दिसम्बर तक 56 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बीकानेर जिले में वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) 28 से 31 दिसम्बर तक 56 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है। इस प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर शामिल हो सकेंगे। पहले परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को शूज और गर्म कपड़े एग्जाम सेंटर के बाहर ही उतारने पड़ते थे। प्रदेशभर में करीब 1400 परीक्षा केंद्रों पर 28 से 31 दिसंबर तक एग्जाम होंगे। छह सब्जेक्ट के कुल 347 पदों के लिए परीक्षा में 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे।
जयपुर में परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने शुक्रवार को बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। परीक्षा के लिये 56 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें 25 सरकारी और 31 निजी परीक्षा केंद्र हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक निजी परीक्षा केंद्र पर दो और सरकारी परीक्षा केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पहली पारी की परीक्षा प्रातः 9:30 से 12 और दूसरी पारी दोपहर ढाई से सायं पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को निर्बाध रूप से आयोजित करने के लिये 10 फ्लाइंग स्क्वायड गठित किये गये हैं। प्रत्येक स्क्वायड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा का एक-एक सदस्य और शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक स्तर पर अधिकारी को सम्मिलित किया गया है।
देव ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। उनतीस दिसम्बर को पहली पारी की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 से 11.30 तक होगी।
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को पहली पारी में सात हजार 868, दूसरी पारी में पांच हजार 889, 29 दिसम्बर को पहली पारी में 18 हजार 985, दूसरी पारी में दो हजार 588, 30 दिसम्बर को पहली पारी में तीन हजार 143 दूसरी पारी में 949 परीक्षार्थी और 31 दिसंबर को एक हजार 824 परीक्षार्थी परीक्षा के लिये पंजीकृत हैं।
आरपीएससी के इस फैसले के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, 'राजस्थान लोक सेवा आयोग की एक अच्छी पहल । हमने यानी बोर्ड ने भी लगभग 15 दिन पहले ही अपने नियमों में सर्दियों की ड्रेस में हमेशा के लिए में बदलाव किया है। अब कैंडिडेट्स जूते, सैंडल कोट वगैरह पहन कर आ सकते हैं। ध्यान रहे उनमें कोई मेटल की चेन या बटन या प्लेट न लगे हों।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।