RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key : राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, Direct Link
- RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key : राजस्थान सेकेंड ग्रेड टीचर की आंसर-की आ गई है। अगर अभ्यर्थी को किसी उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच ऑनलाइन मोड में दर्ज करा सकता है।
RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर विषयवार आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी ने जीके व एजुकेशनल साइकोलॉजी, सोशल साइंस, हिंदी, साइंस, मैथमेटिक्स, संस्कृत व इंग्लिश विषयों की आंसर-की एक साथ जारी की है। आरपीएससी ने 28 से 31 दिसम्बर तक प्रदेशभर में करीब 1400 परीक्षा केंद्रों पर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया था। इसमें छह सब्जेक्ट के कुल 347 पदों के लिए परीक्षा में 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
18 जनवरी से दर्ज कराएं आपत्ति
अगर किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच ऑनलाइन मोड में दर्ज करा सकता है। प्रति आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही आपत्ति दर्ज करें। परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति स्टैंडर्ड पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही दर्ज करें। प्रमाण अटैच नहीं होने पर आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in ईमेल किया जा सकता है या 9352323625 व 7340557555 पर फोन कर संपर्क किया जा सकता है।
सीनियर टीचर ग्रेड भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन जारी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए सीनियर टीचर के 8 विषयों के कुल 2129 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। रिक्तियों में हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पद हैं। टीएसपी के 402 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1727 पद हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 तय की गई है। परीक्षा तिथि बाद में जारी होगी। चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।