RPF SI Admit Card , Direct Link : RRB ने जारी किए आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड, आए हैं 15.38 फॉर्म
- RPF SI Admit Card : जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिसंबर को है, आज आरआरबी ने उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरपीएफ एसआई भर्ती के सीबीटी 2, 3, 9, 12 व 13 दिसंबर को होने हैं।
RPF SI Admit Card : रेलवे भर्ती बोर्ड की आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिसंबर को है, आज आरआरबी ने उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ एसआई भर्ती के सीबीटी 2, 3, 9, 12 व 13 दिसंबर को होने हैं।
Direct Link
आरपीएफ के 452 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए इस बार देशभर से 15.38 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। यह भर्ती चार साल बाद आई है, जिसके चलते बंपर आवेदन दर्ज हुए हैं। एक पद पर 3402 उम्मीदवारों की दावेदारी से प्रतियोगिता बेहद कड़ी हो गई है। आरपीएफ दरोगा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में सभी वर्गों से अभ्यर्थी शामिल हैं। एक प्रतियोगी छात्र ने सूचना अधिकारी के तहत जानकारी मांगी थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक, अनारक्षित श्रेणी में 2.8 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छह लाख, अनुसूचित जाति (एससी) के 3.99 लाख, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1.42 लाख, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 99 हजार अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार, तीन राउंड होंगे- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी/पीएसटी), और मेडिकल परीक्षा।
परीक्षा पैटर्न
स्ट्रीम अंक
सामान्य जागरूकता 50
अंकगणित 35
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 35
कुल 120
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।