Hindi Newsकरियर न्यूज़RPF Constable Exam: before admit card Railway Constable recruitment cbt mock test link open

RPF Constable : एडमिट कार्ड से पहले आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को दी यह सहूलियत

  • RPF Constable : आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट के जरिए सीबीटी बेस्ड एग्जाम की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
RPF Constable : एडमिट कार्ड से पहले आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को दी यह सहूलियत

RPF Constable Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक खोल दिया है। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट के जरिए सीबीटी बेस्ड एग्जाम की प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट उन अभ्यर्थियों की खासतौर पर मदद करेगा जिन्होंने आज तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) नहीं दिया है। मॉक टेस्ट से सीबीटी का पैटर्न, प्रश्न कैसे दिखेंगे, उत्तर कैसे देने होंगे आदि जानकारियों का आइडिया लग जाएगा। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं, परीक्षा से 4 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा। यह परीक्षा की तारीख अस्थाई है।

चयन

वैध उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए बुलाया जाएगा। सीबीटी में जो पास होंगे उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट व फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी व पीएमटी में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

आरपीएफ एग्जाम पैटर्न-

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका कुल अंक 120 होगा। परीक्षार्थियों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों से बेसिक अर्थमैटिक और जनरल इंटेलिजेंस से 35 प्रश्न, रीजनिंग से 35 प्रश्न एवं जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्याख्यान प्रश्न 1 अंक का होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर गलत देता है तो 1/3 (एक तिहाई) अंक काट लिए जाएंगे।

कद-काठी कितनी हो

इस भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट में जनरल और ओबीसी कैटेगिरी में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर है। एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर हाईट रखी गई है। यहीं पर महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर हाईट निर्धारित की गई है।

इसके अलावा कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

शुरुआती वेतन - कांस्टेबल - 21700, एसआई - 35400

सैलरी

आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें