Hindi Newsकरियर न्यूज़rmlh recruitment jobs senior resident posts check eligibility and vacancy details here

आरएमएल अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती

  • डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल- अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (नई दिल्ली) में सीनियर रेजिडेंट (नॉन-अकादमिक) के 153 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
आरएमएल अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती

RMLH Recruitment 2024 : डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल- अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (नई दिल्ली) में सीनियर रेजिडेंट (नॉन-अकादमिक) के 153 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन फॉर्म एव संलग्न दस्तावेजों को डाक द्वारा निर्धारित पते पर भेज दें। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है।

आवेदन शुल्क- सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये देय है। एससी/ एसटी वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद- 153

विभाग के अनुसार रिक्तियां

रक्ताधान चिकित्सा 4

कार्डियक एनेस्थीसिया 6

चिकित्सकीय 1

अंतःस्त्राविका 5

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 2

फोरेंसिक दवा 4

प्रसूति एवं स्त्री रोग 16

कीटाणु-विज्ञान 2

न्यूनैटॉलॉजी 15

नेत्र विज्ञान 4

हड्डी रोग 5

बच्चों की दवा 19

विकृति विज्ञान 4

पीएमआर (भौतिक चिकित्सा) 3

रेडियोलॉजी 13

श्वसन औषधि 3

शल्य चिकित्सा 9

दवा 32

त्वचा विज्ञान 1

सामुदायिक चिकित्सा 3

शरीर रचना 2

फिजियोलॉजी 1

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/बीडीएस हो। साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री/डिप्लोमा/डीएनबी होना अनिवार्य है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

वेतनमान- 67,700 रुपये से 208700 रुपये।

आयु सीमा- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 15 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- स्क्रीनिंग/लिखित परीक्षा और असेसमेंट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट- https://rmlh.nic.in

यहां भेजें आवेदन- डायरेक्टर एंड मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन, गेट नंबर 3 के पास, एबीवीआईएमएस और डॅा. राम मनोहर लोहिया हॅास्पिटल, नई दिल्ली- 110001

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में ASI स्टेनो के 305 पदों पर वैकेंसी, 17 जनवरी तक करें आवेदन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें