Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Result Direct Link: Check Rajasthan REET Result reet2024 co in rajeduboard rajasthan gov in rbse reet

REET Result Direct Link : रीट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, यहां डालें रोल नंबर

REET Result : राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, reet2024.co.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
REET Result Direct Link  : रीट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, यहां डालें रोल नंबर

REET Result Direct Link: रीट रिजल्ट reet2024.co.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा इसी साल 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुई थी। लेवल वन और लेवल टू दोनों के परिणाम एक साथ जारी होंगे। लेवल वन में 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेवल टू में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। दोनों लेवल में कुल 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इस तरह कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 1377256 ने एग्जाम दिया था। रीट लेवल-वन के 406953 और लेवल-2 के 970303 अभ्यर्थी बैठे थे।

REET Result 2025: रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक

- अधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in/ पर जाएं।

- होमपेज पर REET Result 2024 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है

REET Result Direct Link

रीट रिजल्ट के बाद शुरू होगी रीट मेन्स यानी राजस्थान शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया

आज रीट रिजल्ट के बाद रीट मेन्स यानी राजस्थान शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जो आज रीट क्रैक करेंगे, वे रीट मेन्स यानी राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठेंगे। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सरकारी टीचर की नौकरी लगेगी।

रीट का आयोजन राजस्थान बोर्ड ने किया है। जबकि रीट मेन्स यानी राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया व परीक्षा का संचालन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) करेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें