Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Result 2025 out rajasthan reet result reet2024.co.in reetbser2025 cut off

REET Result 2025 Out : रीट रिजल्ट जारी, चेक करने का डायरेक्ट लिंक, पास के लिए कितने अंक, अब मुख्य परीक्षा कब ?

REET Result 2025 out Updates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी होने वाला है। रिजल्ट reet2024.co.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
REET Result 2025 Out : रीट रिजल्ट जारी, चेक करने का डायरेक्ट लिंक, पास के लिए कितने अंक, अब मुख्य परीक्षा कब ?

REET Result 2025 declared: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 1377256 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रीट लेवल-वन के 406953 और लेवल-2 के 970303 अभ्यर्थी बैठे थे। रीट लेवल-1 में और लेवल 2 में अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। आपको बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। रीट मुख्य परीक्षा जनवरी 2026 में होगी। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है।

पेपर पास करने के लिए कितने मार्क्स

रीट परीक्षा में पास होने के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स- जनरल/ सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 60 फीसदी, एसटी वर्ग को 55 फीसदी , एससी/ ओबीसी/ एमबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 55 फीसदी, एक्स सर्विसमैन/ विडो को 50 फीसदी न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 40 फीसदी और सहरिया जनजाति को इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 36 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

परीक्षा के लिए कुल 1544518 आवेदन आए थे। आरबीएसीई ने 25 मार्च 2025 को रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की जारी की थी। साथ ही उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। रीट लेवल-1 और लेवल-2 के कुछ प्रश्नों में बोनस अंक दिए गए हैं। आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की पात्रता पाने के लिए रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होती है। रीट के रिजल्ट के बाद यह परीक्षा अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को होगी। REET Result Direct Link : यहां डालना होगा रोल नंबर

क्या होगा जनवरी में होने वाली REET मुख्य परीक्षा का सिलेबस
लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें