REET result 2025 date : रीट के नतीजों को इंतजार, नतीजों के बाद क्या करना होगा
- REET result 2025 date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई गईथी। रिजल्ट घोषित हो उससे पहले जान लेते हैं कि रीट रिजल्ट के बाद आपको क्या करना है।

REET result 2025 date: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों को इंतजार लाखों उम्मीदवारों को हैं। अभी फाइनल आंसर की और नतीजे आने हैं। जब भी नतीजे घोषित होंगे, उम्मीदवार reet2024.co.in पर रीट के नतीजे चेक कर सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई गईथी। रिजल्ट घोषित हो उससे पहले जान लेते हैं कि रीट रिजल्ट के बाद आपको क्या करना है।
आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होती है। रीट के रिजल्ट के बाद यह परीक्षा अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को होगी। बोर्ड ने हाल ही में इसका शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड के अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अगले वर्ष 17 से 21 जनवरी 2026 में होगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 तक जारी कर दिया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिए आवेदन कर सकेंगे।
रीट मिनिमम पासिंग मार्क्स
रीट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में रियायत भी दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए महज 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक तय किये गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। रीट में बैठने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए महज 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।