REET notification 2025: रीट का नोटिफिकेशन आने में देरी, आवेदन की तारीख भी हो सकती है लेट
- REET notification 2025:राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हो पाया है, ऐसे में इसके आवेदन की तिथि भी लेट होने के आसार हैं। आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि अभी शासन सचिव रीट परीक्षा की तारीख को लेकर मीटिंग कर रहे हैं।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हो पाया है, ऐसे में इसके आवेदन की तिथि भी लेट होने के आसार हैं। आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि अभी शासन सचिव रीट परीक्षा की तारीख को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। दैनिक भास्कर वेबसाइट की खबर के अनुसार बोर्ड ने नोटिफिकेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब सिर्फ आवेदन की तारीख पर फैसला होना बाकी है। जैसे ही आवेदन की तारीख भर दी जाएगी, वैसे ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। इस हिसाब से 1 दिसंबर से आवेदन करना कठिन लग रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि नोटिफिकेशन जारी होने के सात दिनों बाद आवेदन या फिर 10 दिनों बाद आवेदन शुरू होंगे, ऐसे में 1 दिसंबर से आवेदन शुरू करने में दिक्कत हो सकती है। 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि राजस्थान रीट के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर को और आवेदन 1 दिसंबर से शुरु होंगे।
आपको बता दें कि लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पेनपेपर मोड में आयोजित कराईजाती है।
कक्षा 1-5 के लिए योग्यताएं
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और पास या अंतिम वर्ष में उपस्थित होना
प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और 2-वर्षीय डिप्लोमा पास
एनसीटीई (मान्यता, मानदंड) के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा (चाहे किसी भी नाम से ज्ञात हो)। और प्रक्रिया) विनियमन,
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और पास या अंतिम वर्ष में शामिल
4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में शामिल हो रहा हो, शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)।
स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाए) पास।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।